भागलपुर, नवम्बर 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार कृषि विवि (बीएयू) सबौर का डंका एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर बजा है। दरअसल, नई दिल्ली में आयोजित हो रहे छठे अंतरराष्ट्रीय एग्रोनॉमी कांग्रेस (आईएसी-2025) में विवि को दो अवार्ड मिले हैं। विवि के अत्याधुनिक वैज्ञानिक प्रदर्शनी-स्टॉल ने पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि दूसरा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चुना गया है। आईएसी में बीएयू की तरफ से निदेशक अनुसंधान डॉ. एके सिंह के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम गई है। इसमें 16 विशेषज्ञ वैज्ञानिक और दो शोधार्थी शामिल हैं। बीएयू का स्टॉल पूरे सम्मेलन का सबसे चर्चित स्टॉल बन गया। बीएयू की टीम ने अपने-अपने शोध, तकनीक और मॉडल को बेहद प्रभावी तरीके से दुनिया के सामने प्रस्तुत किया। स्टॉल पर सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान मिथिला मखाना, श्री-अन्न,...