रुद्रपुर, जनवरी 11 -- पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिक महाविद्यालय के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एवं डिजिटल मैनुस्क्रिप्टपीडिया ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस इम्पैक्ट-2026 का शनिवार को समापन हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता अधिष्ठाता प्रौद्योगिकी महाविद्यालय डॉ. एसएस गुप्ता ने की। डॉ. गुप्ता ने प्रतिभागियों और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर तकनीकी सत्रों के अध्यक्षों एवं प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। कॉन्फ्रेंस के समन्वयक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि सम्मेलन में देश-विदेश के वैज्ञानिकों व विद्यार्थियों द्वारा लगभग 150 शोधपत्र ऑनलाइन व ऑफल...