चंदौली, दिसम्बर 13 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया विकासखंड के अमरा उत्तरी गांव के प्रतिभाशाली पहलवान विशाल पाल ने अंतरराष्ट्रीय बाल कुश्ती प्रतियोगिता में 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। शुक्रवार को अपने गांव पहुंचे विशाल पाल का समारोह पूर्वक ग्रामीणों के नेतृत्व में विधायक कैलाश आचार्य ने स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपना नाम रोशन कर रही है। इससे गांव क्षेत्र ही नहीं पूरे जनपद का मान बढ़ा है। कहा वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय विद्यालयीय खेल प्रतियोगिता में विशाल ने अपने दमदार प्रदर्शन से स्वर्ण पदक व प्रशस्ति पत्र हासिल किया। पदक जीत कर लौटे विशाल का सिकंदरपुर, तिलौरी के साथ ही चकिया नगर में ढ़ोल नगाड़े के साथ ...