रुद्रपुर, फरवरी 17 -- रुद्रपुर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में 20 से 22 फरवरी तक 17वीं अंतरराष्ट्रीय एग्रीकल्चर साइंस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है। इसमें देश-विदेश के लगभग 2000 वैज्ञानिकों के साथ प्रगतिशील किसान शामिल होंगे। डीएम नितिन सिंह भदौरिया और एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सोमवार को व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान पंत विवि के कुलपति डॉ़ मनमोहन सिंह चौहान, निदेशक प्रशासन एवं निगरानी बीएस चलाल, प्रो़ एएस नैन, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...