नोएडा, अक्टूबर 13 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर स्वर्ण नगरी स्थित जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय ई-वेस्ट डे मनाया गया। प्रधानाचार्य डॉ. रेनू सेहगल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक कचरे (ई-वेस्ट) के सही निस्तारण और पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चों ने चित्रों और वस्तुओं के माध्यम से सीखा कि पुराने मोबाइल, खिलौने और इलेक्ट्रॉनिक सामान को फेंकने की बजाय उन्हें रि साइकिल करना चाहिए। शिक्षिकाओं ने बच्चों को समझाया कि ई-वेस्ट को सही तरीके से नष्ट करने से हमारा पर्यावरण स्वच्छ और सुरक्षित रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...