नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- - दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और यूपी में बदमाशों को हथियारों की आपूर्ति कराते थे आरोपी नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूपी के अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को उसके साथी समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा व यूपी में हथियारों की आपूर्ति करता था। पकड़ा गए आरोपियों में बागपत निवासी सुनील तंवर उर्फ ​​चीनू और उसका साथी गाजियाबाद निवासी राहुल उर्फ ​​जट्ट शामिल है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर इनके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि दिल्ली-एनसीआर में हथियारों की आपूर्ति करने वाला और बागपत में हथियार के साथ पकड़े गए गैंगस्टर नीरज बवाना गिरोह के बदमाशों का साथी रोहिणी सेक्टर-36 इलाके में आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुनील तंवर उर्फ ​​चीनू को उसके साथी ...