मऊ, फरवरी 25 -- मऊ। थाना जीआरपी पुलिस टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर मऊ जंक्शन से हरियाणा निवासी दो अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार कर लिए। जबकि तीन शातिर चोर पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गए। गिरफ्तार दोनों अंतरराज्यीय चोरों के पास से रेलवे पुलिस टीम ने चोरी के आभूषण की बिक्री से बरामद 59 हजार नगदी बरामद किया। गिरफ्तार अंतरराज्यीय चोर मऊ, बलिया, गोरखपुर, लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रेलवे पुलिस टीम की तरफ से सघन चेकिंग अभियान मऊ जंक्शन पर चलाया जा रहा था। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ शातिर अंतरराज्यीय चोर किसी बड़ी चोरी की घटना को लेकर मऊ जंक्शन आए हुए हैं। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद जीआरपी टीम ने मऊ जंक्शन पर सघन ...