प्रयागराज, मई 20 -- एसटीएफ अयोध्या की टीम ने सोमवार की रात अतरराज्यीय अवैध असलहा तस्कर को मिंटो पार्क के समीप गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पांच सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल भी बरामद की गई। वह मध्य प्रदेश से अवैध असलहे खरीदकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों के अलावा अन्य राज्यों में भी बेचने का काम करता था। आरोपी सोरांव थाना क्षेत्र के वीरापुर कमलापुर निवासी आलोक सिंह है। एसटीएफ ने आरोपी के खिलाफ कीडगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस को सौंप दिया। एसटीएफ अयोध्या के उपनिरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी सोमवार को टीम के साथ प्रयागराज में भ्रमणशील थे। देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि कीडगंज स्थित मिंटो पार्क के पास एक असलहा तस्कर खड़ा है। तत्काल कीडगंज पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर आरोपी आलोक सिंह को गिरफ्तार किया। एसटीएफ उपनिरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी के...