सिद्धार्थ, अक्टूबर 5 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शहर के बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज को इस बार सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी मिली है। यह आयोजन 13 से 15 अक्टूबर में मध्य जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्धार्थनगर में आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता में छह जिलों सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, श्रावस्ती और बलरामपुर जनपद की टीमें शामिल होंगी। यह जानकारी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. राघवेन्द्र सिंह और उप क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नवीन सोनी ने दी। उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में सभी मुकाबले नॉकआउट होगी। इन्हीं खिलाड़ियों में जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनका चयन अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम के लिए होगा। इस प्रतियोगिता को सूचितापूर्ण तरीके से कराने के...