रांची, फरवरी 18 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो । झारखंड में पारस्परिक अंतरजिला स्थानांतरण के लिए शिक्षक अब 28 फरवरी तक टीचर्स ट्रांसफर पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसकी तारीख बढ़ा दी है। पहले 18 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि थी। कई शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन में गलत डाटा डाल दिया था। इसकी जानकारी देते हुए उसमें संशोधन का अनुरोध विभाग से किया गया था। विभाग ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए पोर्टल पर एक बार के लिए संशोधन का विकल्प देने का निर्णय लिया है। साथ ही, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...