दरभंगा, जुलाई 17 -- दरभंगा। सदर थाने की पुलिस ने गौसाघाट की बालू-सीमेंट दुकान के गोदाम से चोरी हुए एक ट्रैक्टर को दो दिनों के अंदर बरामद कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने कमतौल थाना क्षेत्र से चोरी गए एक ट्रैक्टर तथा एक कार को भी बरामद किया है। पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले अंतरजिला गिरोह के तीन चोरों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना अंतर्गत शाहपुर गांव निवासी जीतू खतबे, सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना अंतर्गत बालासाथ गांव निवासी नैयर इमाम उर्फ नेताजी एवं बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के कुशौलनगर निवासी रामप्रवेश महतो के रूप में हुई है। बताया जाता है कि गौसाघाट थाना क्षेत्र के प्रमोद कुमार शाह की दुकान के गोदाम का ताला तोड़कर गत 14 जुलाई की रात ट्रैक्टर की चोरी कर ली। पुलिस ने प्राथमिकी द...