मोतिहारी, अगस्त 6 -- मोतिहारी, निसं। कई जगहों पर ठगी करनेवाले एक बदमाश को नगर थाना की पुलिस ने नगर थाना चौक के समीप से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश पश्चिम चंपारण जिला के काली बाग थाना क्षेत्र के काली बाग निवासी इरशाद अहमद है। पुलिस ने उसके पास से चोरी गई मोबाइल को बरामद किया है। पूछताछ में उसने कई अहम सुराग दिया है। इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार ठग को जेल भेज दिया है। तीन जगहों पर किया है ठगी : नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के बेलबनवा मोहल्ला निवासी मो. जफ्फर के आवेदन पर एफआईआर दर्ज हुई थी। उसमें बताया था कि दोस्त बनकर उक्त व्यक्ति उसके घर पर ठहरा था। 15 दिन तक रहने के दौरान अज्ञात व्यक्ति उसके मोबाइल का पासवर्ड देख लिया। इसके बाद उसक...