बिहारशरीफ, दिसम्बर 1 -- लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी में चोरी की घटना का उद्भेदन सोने-चांदी के जेवर, नकदी व वाहन बरामद बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में 24 नवंबर की रात अरुण कुमार चौधरी के घर से लाखों के जेवर व नकदी चोरी हुई थी। गृहस्वामी के पुत्र डीएसपी हैं। पुलिस ने पांच दिनों में इस मामले का उद्भेदन कर दिया है। अंतरजिला चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से सोने-चांदी के जेवर, नकदी व वाहन बरामद किये गये हैं। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि जांच के लिए टीम बनायी गयी थी। छानबीन के बाद घटना में जिस वाहन का प्रयोग किया गया था, उसी वाहन से पांच बदमाशों को पकड़ा गया। सभी ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पूछताछ में बताया कि डेढ़ लाख रुपये उन्होंने आपस में बांट लिय...