दरभंगा, जून 15 -- लहेरियासराय। लहेरियासराय थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज निवासी रवि महतो, सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर निवासी सन्नी कुमार, नगर थाना क्षेत्र के राजकुमारगंज निवासी सोनू कुमार व सदर थाना क्षेत्र के कटरहिया निवासी मो. मुस्तफा के रूप में हुई है। यह जानकारी शनिवार को देते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर विराम लगाते हुए लहेरियासराय पुलिस ने बड़े चोर गिरोह का खुलासा किया है। एसएसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में विशेष छापामार दल का गठन किया गया था। उसने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में दरभंगा ...