दरभंगा, सितम्बर 7 -- लहेरियासराय। साइबर थाने की पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले अंतरजिला गिरोह के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वे मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कजरा मोहल्ले का रहने वाला शिवमंगल कुमार व सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र के भासर गांव का रहने वाला आनंद कुमार हैं। यह जानकारी रविवार को देते हुए साइबर डीएसपी विपिन बिहारी ने बताया कि संजीव कुमार झा ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इसमें यूपीआई के माध्यम से 15 लाख 76 हजार 124 रुपये साइबर फ्रॉड की बात बताई गई थी। प्राथमिकी दर्ज करते हुए एसएसपी के निर्देशन में उनके नेतृत्व में पुनि पंकज कुमार व अन्य के साथ एसआईटी का गठन किया गया। गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान के सहयोग से उक्त कांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपितों के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त कि...