सहरसा, जनवरी 28 -- सहरसा, नगर संवाददाता। बिहरा थाना द्वारा बीते 24 जनवरी को हुई घटना में शामिल एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है। साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि बिहरा थाना क्षेत्र के खादिपुर स्थित विद्यालय से पुरब पुल के पास पप्पू कुमार से दो बाइक पर सवार चार युवकों द्वारा गाली-गलौज एवं बुरी तरह मारपीट कर गोली चलाने कि सूचना प्राप्त हुई थी। हालांकि छानबीन के गोली लगने की बात गलत निकली। सूचना प्राप्त होते ही बिहरा थाना टीम घटनास्थल पर पहुंचकर की जांच-पड़ताल शुरू किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देशानुसार सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा तकनिकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में ...