सिमडेगा, सितम्बर 11 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर एसी ज्ञानेन्द्र ने समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। मौके पर अंतरजातीय विवाह के तहत सरकार की ओर से मिलने वाले लाभ उपलब्ध कराने की मांग की। इसके अलावे मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को पुनः चालू करने, अवैध शराब निर्माण बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई। वहीं क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहे गांजा की बिक्री पर भी रोक लगाने की मांग की गई। मौके पर सरकारी तालाब की मरम्मति करने, जमीन की लगान रसीद जारी करने, अबुआ आवास योजना की राशि गलत खाते में भुगतान होने, बारिश से टूटे बांध का मरम्मति कराने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ समय पर उपलब्ध कराने तथा खतियानी ज...