मिर्जापुर, जनवरी 29 -- ड्रमंडगंज। प्रयागराज कुंभ मेला और मौनी अमावस्या पर्व को लेकर ड्रमंडगंज क्षेत्र के मिर्जापुर-प्रयागराज अंतरजनपदीय सीमा पर दुर्जनीपुर गांव में बनाए गए चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की गई। मंगलवार को एसआई भरत राय, टीपी सिंह, हेड कांस्टेबल नारायण शर्मा, इंद्रजीत यादव ने वाहनों की चेकिंग की। प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मौनी अमावस्या को देखते हुए प्रयागराज जाने वाले प्रत्येक वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...