बदायूं, जून 4 -- बेसिक शिक्षा विभाग में अंतरजनपदीय तबादला प्रक्रिया जारी है। प्रक्रिया करीब दो महीने भर से चल रही है। इस प्रक्रिया के तहत पारस्परिक तबादले हो रहे हैं। अब तक जिले से 135 शिक्षक अंतरजनपदीय तबादला प्रक्रिया के तहत जनपद से बाहर हो चुके हैं, जो रह गए वह भी जल्द चले जाएंगे। अंतरजनपदीय तबादला प्रक्रिया के तहत जिले से 723 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके बाद शिक्षकों के पेयर बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन मुख्यालय से संपन्न हुई। इस प्रकिया में 143 शिक्षकों के ही आपस में पेयर बन सके। इन शिक्षकों के लिए अब रिलीव किया जा रहा है। अब तक जिले से अंतरजनपदीय तबादला प्रक्रिया के तहत 135 शिक्षकों के लिए गैर जनपद के लिए रिलीव किया जा चुका है। वहीं इतने ही शिक्षकों के लिए दूसरे जनपद से यहां आकर ज्वाइन करना है। दूसरे जनपद से अब तक जिले में 40...