भदोही, मई 2 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। शासन के निर्देश पर अंतरजनपदीय खाद्य विभाग टीम की छापेमारी शुरू कर दी गई है। बुधवार की शाम तीन स्थानों पर विभागीय टीम द्वारा जांच कर तीन नमूना लैब भेजा गया। लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। खाद्य विभाग के एफएसओ ओपी सिंह ने बताया कि देर शाम खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोनभद्र रामसुंदर पटेल के नेतृत्व में जांच अभियान चला। टीम ने लखनो रोड, नगर पंचायत खमरिया व राष्ट्रीय राजमार्ग पर नटवा के पास छापेमारी की गई। इस दौरान तीनों दुकान से दो पनीर एवं एक मिठाई का नमूना संग्रहित किया गया। तीनों नमूना को संग्रहित कर लैब भेजा जाएगा। लैब रिपोर्टके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। कहीं भी कोई दूषित खाद्य पदार्थ की बिक्री करता है तो तत्काल इसकी सूचना विभागीय अधिकारी को दें। शासन के निर्देशन में...