प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 27 -- ढकवा, हिन्दुस्तान संवाद। सैलखा स्थित कूड़ा घर के समीप आसपुर देवसरा पुलिस ने एक अंतरजनपदीय अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जनपद में आरोपी के विरुद्ध 16 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के पास बम, तमंचा मिलने पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी आसपुर देवसरा धीरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में दरोगा राजन कुमार बिन्द, चन्द्रजीत सिंह ने वाहनों की चेकिंग के दौरान, एक देसी तमंचा 315 बोर, दो कारतूस, चार देसी बम के साथ अभियुक्त पवन यादव उर्फ शिकारी निवासी सुजानपट्टी थाना आसपुर देवसरा को सैलखा कूड़ा घर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध सुल्तानपुर व प्रतापगढ़ में कुल 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत क...