हापुड़, जनवरी 12 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने अंडे में मिलावट और गुणवत्ता खराब होने की शिकायत पर एक दुकान से अंडों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। टीम द्वारा शिकायत पर यह कार्रवाई की है। सहायक आयुक्त द्वितीय सुनील कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गुप्ता ने मोहल्ला मजीदपुरा में हमजा ऐग सेंटर पर अंडों की जांच की। इस दौरान अंडे की गुणवत्ता पर शक जताते हुए टीम ने मौके से एक नमूना भी लिया है। नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...