गौरीगंज, जुलाई 21 -- अमेठी। थाना क्षेत्र के सिलोखर मजरे नरैनी निवासी प्रेमा देवी पत्नी बुधिराम कोरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17 जुलाई की रात 8 बजे उसका बेटा कृष्ण जब दुकान पर अंडा बेच रहा था, तभी बाइक से आए धम्मौर सुल्तानपुर के निवासी दयाशंकर कश्यप, राजेन्द्र कश्यप व दो अज्ञात लोगों ने अंडे मांगे। जब उसके बेटे ने पैसा मांगा तो आरोपियों ने उसकी डंडे से जमकर पिटाई की। सिर फट जाने से उसका बेटा बेहोश हो गया। एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच व कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...