भागलपुर, फरवरी 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता स्कूली बच्चों को अब थाली में अंडा व मौसमी फल देने का निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा कार्यालय ने इस बाबत स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के समय थाली में ही अंडा या मौसमी फल देने का निर्देश दिया है। दरअसल कुछ जगहों पर अंडा व मौसमी फल नहीं देने की शिकायत मिल रही थी। इस तरह के मामले को गंभीरता से लेते हुए पीएम पोषण योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि हर हाल में बच्चों को भोजन के समय ही थाली में अंडा या फल मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...