सहरसा, फरवरी 8 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। सरकारी स्कूलों में बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना के नाम पर शुक्रवार को दीं जाने वाली एक अंडा के जगह पर एनजीओ द्वारा महज एक केला बांटकर बंदरबांट की जा रही है। शुक्रवार दिन नगर पंचायत नवहट्टा स्थित वार्ड नं 01 स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मल्लाह टोला गोड़पार में बच्चों को दी जा रही महज एक केला पर आक्रोश जताते हुए प्रावधान के अनुसार अंडा वितरण करने की बात कही है। विद्यालय में मौजूद एक सौ से अधिक छात्रों ने बताया कि महीनों से एमडीएम में महज एक केला का वितरण किया जाता है। हेडमास्टर अमर कुमार पासवान ने बताया कि डाक्टर भीमराव अंबेडकर दलित उत्थान संस्था की ओर से बना बनाया मध्याह्न भोजन का बीते वर्ष अप्रैल से वितरण किया जा रहा है जिसमें महज एक शुक्रवार को ही बच्चों को अंडा वितरण किया गया है। बारंबार अंडा ...