सहरसा, मई 10 -- सोनवर्षा राज एक संवाददाता। बीते मार्च माह में बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों के बीच मिडडेमील के साथ अंडा दिए जाने का प्रतिबंध हटाते हुए दुबारा देने के निर्देश के बाद भी शुक्रवार को एनजीओ के द्वारा अंडे की जगह कहीं केला तो कही केवल चावल और छोला पहुंचाया गया।मिडडेमील कि आपूर्ति कर रहे वाहन चालक ने बताया कि अंडा देने के निर्देश के बाद उपलब्ध नहीं होने के कारण केला फल आपूर्ति किया गया है।शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा शुक्रवार से सभी बच्चों के बीच दोपहर के भोजन उपरांत उबाला हुआ अंडा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश के बावजूद एमडीएम उपलब्ध कराने वाले लगमा गांव स्थित एनजीओ भारत रत्न डां भीमराव आंबेडकर दलित उत्थान समिति द्वारा बच्चों को अंडे की जगह केला उपलब्ध कराया गया।सिर्फ यहीं नहीं एनजीओ द्वारा कई स्कुलों ...