प्रयागराज, नवम्बर 7 -- प्रयागराज। सीएमपी डिग्री कॉलेज के पीछे एक अंडा विक्रेता को ग्राहक से पैसे मांगना भारी पड़ गया। शराब के नशे में धुत आरोपियों ने अंडा विक्रेता की जमकर पिटाई की। इसके बाद गल्ले में रखा चार हजार रुपये भी लूट लिया। हमले में अंडा विक्रेता के सिर पर गंभीर चोट भी आई हैं। जार्जटाउन थाना पुलिस एफआईआर दर्ज आरोपियों की तलाश में जुटी है। न्यू सोहबतियाबाग निवासी युवराज त्यागी की तहरीर के अनुसार, वह अपने छोटे भाई उत्कर्ष त्यागी के साथ मिलकर सीएमपी डिग्री कॉलेज के पीछे अंडे की दुकान लगा है। आरोप है कि बीती रात लगभग साढ़े नौ बजे मधवापुर, सब्जी मंडी निवासी आयुष अपने 10-15 दोस्तों के साथ शराब पीकर आया। सभी लोगों ने अंडे खाये। जब युवराज ने पैसा मांगी, तो आरोपियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर युवराज ओर उसके भाई उत्कर्ष की पिटा...