गोरखपुर, अगस्त 29 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शुक्रवार को आरके होस्टलियर, पदरी बाजार स्थित बेस किचन में पांच खाद्य पदार्थों के नमूने लिए, जहां से ट्रेनों में खाद्य सामग्री सप्लाई की जाती है। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बेस किचन से पांच नमूने लिए गए हैं, इनमें तैयार अंडा करी भी है। इसके साथ ही गोरखपुर और बरगदवा में नमूने लिए गए। टीम ने बेस किचन से तैयार अंडा करी, आटा, चना दाल, सेला राइस एवं हल्दी पाउडर के नमूने लिए। इसके साथ जय श्री कृष्णा लस्सी भंडार, गोरखनाथ से दही, डिस्काउंट बाज़ार, बरगदवा से मैदा का नमूना लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...