इटावा औरैया, दिसम्बर 31 -- जसवन्तनगर। क्षेत्र के गांव अंडावली में बना मिनी सचिवालय बदहाली का शिकार हो गया है। सचिवालय परिसर के एक कमरे में लकड़ियों के ढेर रखे हुए हैं, जबकि चारों ओर घास और झाड़ियां उगी हुई हैं। साफ-सफाई के अभाव में परिसर अव्यवस्थित नजर आ रहा है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के विकास कार्यों और प्रशासनिक बैठकों के लिए बनाए गए मिनी सचिवालय का उद्देश्य ही पूरा नहीं हो पा रहा है। हालत यह है कि यहां नियमित रूप से कोई कर्मचारी भी नहीं बैठता, जिससे ग्रामीणों को छोटे-छोटे कामों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मिनी सचिवालय के बगल में स्थित सामुदायिक शौचालय पिछले करीब दो वर्षों से बंद पड़ा है। शौचालय के दरवाजे पर जंग लगा ताला इस बात की गवाही दे रहा...