चाईबासा, फरवरी 27 -- चाइबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला महिला क्रिकेट अंडर 23 टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन शिविर का आयोजन 2 मार्च को बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में किया गया है। यह जानकारी पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव असीम कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि चयन शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सुबह 9बजे से पहले स्टेडियम में पहुंचने को कहा गया है। शिविर में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सारे कागजात लाने होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...