आगरा, फरवरी 17 -- गुवाहाटी (असम) में प्रथम अंडर-23 नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता (पुरुष और महिला) का आयोजन 18 से 24 मार्च तक होगा। इसमें प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम का चयन ट्रायल 22 फरवरी को नेहरू वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद में होगा। गाजियाबाद में होने वाले ट्रायल में प्रतिभाग के इच्छुक आगरा के खिलाड़ियों का ट्रायल 18 फरवरी को शाम 5:00 बजे एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। इसमें वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं जिनका जन्म 1 जनवरी 2002 या उसके बाद हुआ हो। इच्छुक खिलाड़ी आधार कार्ड और नगर निगम का सर्टिफिकेट लेकर आएं। यह जानकारी आगरा बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ. हरी सिंह यादव ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...