गाजीपुर, जून 23 -- गाजीपुर, संवाददाता। स्वामी सहजानंद पीजी कालेज में रविवार को गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर 23 और सीनियर का ट्रायल में एसोसिएशन के अधिकृत मुख्य चयनकर्ता रणजी खिलाड़ी कमलकांत कनौजिया ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का बारीकी से मूल्यांकन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि ट्रायल के बाद मंडल टीम (गाजीपुर, बलिया और मऊ) के गठन के लिए चयनकर्ता ने ट्रायल के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मूल्यांकित खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त अनुमोदित सूची के अनुसार टीम में आयुष यादव, राहुल सिंह, अंशुल कुमार यादव, आयुष बिंद, रघुराज प्रताप सिंह, रणजीत कुमार, राव ऋतुराज सिंह, मुरारी यादव, दिव्यांशु कुशवाहा, कामिल खान, सचिन सिंह, पवन राय, अभिनंदन चौधर...