आगरा, अप्रैल 11 -- उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा अंडर-20 बालक इंटर रीजन स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता 15 से 21 अप्रैल तक ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में होगी। आगरा रीजन फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान ने बताया प्रतियोगिता के लिए आगरा रीजन की टीम का चयन ट्रायल 13 अप्रैल को सुबह 8 बजे से एकलव्य स्टेडियम में होगा। ट्रायल में वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं, जिनका जन्म 1 जनवरी 2006 से 31 दिसंबर 2008 के मध्य हुआ हो। इच्छुक खिलाड़ी जन्म प्रमाण पत्र, मूल आधार कार्ड, चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ ट्रायल में उपस्थित हों। ट्रायल में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, मैनपुरी के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9837009999 पर संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...