लोहरदगा, जुलाई 18 -- लोहरदगा, संवाददाता।खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025-26 के तहत किस्को प्रखंड में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के बीच फुटबाल मुकाबले कराए गए। जिसमें विभिन्न स्कूल की टीमों ने भाग लिया। शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंडर-14 बालक वर्ग में अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय किस्को की टीम ने आश्रम विद्यालय किस्को को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर खिताब जीता। अंडर-17 वर्ग में भी एसटी आवासीय विद्यालय किस्को ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आश्रम विद्यालय को 2-0 से पराजित किया। अंडर-19 वर्ग में राज्य संपोषित उच्च विद्यालय किस्को की टीम ने फाइनल मुकाबला जीतकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। बालिका वर्ग के अंडर-14 फाइनल में पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका ...