आगरा, सितम्बर 15 -- डीसीएए की ओर से सोमवार को तीन दिवसीय अंडर-19 महिला जोनल क्रिकेट ट्रायल मैचों का शुभारंभ प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में हुआ। शुभारंभ से पहले मुख्य अतिथि डॉ. रंजना बंसल ने स्कूल के मैदान पर बनी नवनिर्मित पिच का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि का स्वागत डीसीएए अध्यक्ष सुनील जोशन ने किया। इस अवसर पर सुनील जोशन ने कहा कि महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए डीसीएए निरंतर प्रयास कर रहा है। डा. रंजना बंसल ने कहा कि युवा खिलाड़ियों में भविष्य की चैंपियन बनने की क्षमता है, बस इन्हें सही मार्गदर्शन और समर्थन की आवश्यकता है। विद्यालय के निदेशक डा. सुशील गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमें विश्वास है कि हमारी खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्...