लातेहार, दिसम्बर 13 -- लातेहार, प्रतिनिधि। अंडर 19 टीम के चयन को लेकर जिला खेल स्टेडियम में 15 दिसंबर को ओपन ट्रायल का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि ओपन ट्रायल में जिलेभर के इच्छुक खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए श्रवण महली 070-044-37224, समरेश कुमार बादल 085399 55009 व धीरेन्द्र सिंह सुरवार के मोबाइल नंबर 07903397760 पर संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...