रांची, जुलाई 19 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, बेड़ो की अंडर-19 बालिका खो-खो टीम ने पहली बार सीबीएसई क्लस्टर-तीन प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता दिल्ली पब्लिक स्कूल, गिरिडीह में आयोजित हुई थी, जहां बिहार और झारखंड की कुल 78 टीमें शामिल हुई थी। टीम की खिलाड़ी विद्या कुमारी को बेस्ट चेंजर का पुरस्कार मिला, जिन्होंने अपने असाधारण प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य कैलाश कुमार ने इसे बच्चों की मेहनत, लगन और कोच प्रमोद कुमार के प्रशिक्षण का नतीजा बताया। टीम के साथ गए शिक्षकों जयंतो चौधरी, आरती कुमारी और लक्ष्मी उरांव के सहयोग की सराहना की गई। स्कूल को सीबीएसई की ओर से ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...