शामली, अप्रैल 27 -- शामली। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा निर्देशों के तहत शनिवार को शामली क्रिकेट अकैडमी के ग्राउंड पर सत्र 2025-26 के लिए अंडर- 19 जिला स्तरीय क्रिकेट ट्रायल में करीब 35 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर दमखम दिखाया। जिसमें मुख्य चयनकर्ता पूर्व आईपीएल रणजी ट्रॉफी प्लेयर विक्रमजीत मलिक रहे। इसके बाद अंडर-16 का ट्राइल हुआ। जिसमे 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमे भी मुख्य चयनकर्ता पूर्व विक्रमजीत मलिक रहे। इस संबंध में शामली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कॉर्डिनेटर विनय कुमार ने बताया की इन दोनों ट्रायल मे चयनित खिलाडियों को फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा। इस मौके पर शामली क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन जवाहर तोमर, हरेंद्र तोमर, नागेंद्र खैवाल, आज़म ख़ान, रॉकी देशवाल, विकेद्र निर्वाल, जितेंद्र मलिक, विजय तोमर, रवि, सादिक़, फरमान, मुकुल आ...