दुमका, दिसम्बर 20 -- दुमका, प्रतिनिधि। एटीम खेल परिसर के कार्यालय में जिला क्रिकेट संघ की बैठक जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनोज कुणाल की अध्यक्षता में अंडर 19 की ट्रायल एवं चयन प्रक्रिया आरंभ की गई। जिला क्रिकेट संघ दुमका द्वारा अंडर-19 की ट्रॉयल एवं चयन प्रक्रिया शुरू की गई है। शुक्रवार को को कुल 45 खिलाड़ियों ने नाम सूचीबद्ध कराया गया। जिनमें से 4 खिलाड़ी ट्रॉयल के प्रथम दिन उपस्थित नहीं हुए। बाकी बचे खिलाड़ियों में से 32 खिलाड़ियों को अगले दिन के ट्रॉयल के लिए चयनकर्ताओं द्वारा चयनित किया गया है, जिनके नाम हैं दिव्य कुमार मिश्रा, विभू कुमार,आशुतोष आनंद, दीपक राज, रविंदर साह,अविशेक आनंद, प्रीत सिंह, चैतन्य बिर, योगदेव अनिरुद्ध, जीत शर्मा, राज विराट, देव राज गुप्ता, सचिन चंद्र पाल, करण सिन्हा, संकित पांडा, प्रियांशु कुमार, अमन ठाकुर, राजेंद...