भागलपुर, अप्रैल 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार क्रिकेट संघ और भागलपुर जिला क्रिकेट संघ की संयुक्त मेजबानी में शुक्रवार से अंगिका जोन के तहत अंडर-19 इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू होने जा रहा है। ये जानकारी देते हुए बीसीए अंगिका जोन के संयोजक सुबीर मुखर्जी ने बताया कि टूर्नामेंट में हरेक मैच शहर के सैडिस कंपाउंड स्टेडियम में तैयार टर्फ विकेट पर 50-50 ओवर का खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, जमुई की टीम प्रतिभाग कर रही है। पहला मैच शुक्रवार को बांका बनाम जमुई के बीच होगा तो वहीं भागलपुर का पहला मैच शनिवार 28 अप्रैल को जमुई के खिलाफ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...