साहिबगंज, दिसम्बर 18 -- साहिबगंज। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के निर्देश पर सत्र 2025-26 के तहत अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टीम के लिए जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के सिदो-कान्हू स्टेडियम में सुबह 9 बजे से खिलाड़ियों का ट्रायल होगा। जिला क्रिकेट संघ के सचिव अंकुर सिन्हा ने बताया कि सभी खिलाड़ी अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, माता-पिता का वोटर आईडी, खिलाड़ी का बैंक खाता एवं फोटो लेकर स्टेडियम पहुंचेंगे। चयनित खिलाड़ी ज़िला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...