गोरखपुर, अगस्त 26 -- गोरखपुर। एमएसआई इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर सोमवार को माध्यमिक विद्यालयीय मंडलीय बालक वर्ग हॉकी प्रतियोगिता में गोरखपुर और देवरिया की टीमों ने प्रतिभाग किया। अंडर-14 वर्ग में गोरखपुर और देवरिया संयुक्त विजेता घोषित की गईं। अंडर-17 वर्ग में गोरखपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देवरिया को 6-0 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं अंडर-19 वर्ग में भी गोरखपुर और देवरिया की टीमें संयुक्त विजेता बनीं। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक महबूब सईद हारिस और प्रधानाचार्य मुख्तार अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। विजेता टीमों को पूर्व प्रधानाचार्य जफर अहमद खान ने प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। संचालन एवं स्वागत विद्यालय क्रीड़ा अध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने किया। इस अवसर पर मंडलीय क्रीड़ा सचिव डॉ. अरुणेंद्र...