गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से गाजियाबाद यूथ फुटबॉल लीग 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। लीग में तीन वर्ग के मैच कराए जा रहे हैं, जिसमें शनिवार को डीपीएसजी मेरठ रोड में अडंर-17 और अंडर-15 आयुवर्ग के मैच कराए गए। अंडर-17 में पहले मैच में जीसीएफसी ने दो-एक के स्कोर से मेंफिस को हराया। दूसरे मैच में कीप इट अप ने छह गोल से यूपी प्राइड एफसी को मात दी। तीसरे मैच में सेकंड किक एफसी ने वीएसए को तीन-दो के स्कोर से हराया। चौथे मैच में गाजियाबाद यूनाइटेड एफसी ने दो गोल से वीएसएफ को हराया। आरकेजी ग्लोबल स्कूल में अंडर-13 आयुवर्ग के मैच खेले गए। पहले मैच में कीप इट अप ने टीएनएम को तीन-एक के स्कोर से मात दी। दूसरे मैच में इंडोएसी ने गाजियाबाद यूनाइटेड एफसी ने चार-एक के स्कोर से मात दी। तीसरे मैच में मे...