आगरा, सितम्बर 8 -- जनपदीय माध्यमिक वॉलीबाल प्रतियोगिता बीते दिनों श्री दानकुंवरि स्मारक इंटर कॉलेज में हुई थी। बारिश के चलते अंडर-17 बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला नहीं हो सका था। सोमवार को विद्यालय परिसर में फाइनल मुकाबला श्री दानकुंवरि स्मारक इंटर कॉलेज और दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज मिढ़ाकुर को 25-11, 25-08 से हराकर खिताब जीत लिया। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर श्री दानकुंवरि स्मारक इंटर कॉलेज ओवरऑल चैम्पियन बना। मैच का शुभारंभ प्रबंधक अरविंद माहेश्वरी व प्रधानाचार्या डॉ. ममता शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रवीण शर्मा, गोविंद सिंह, नरेंद्र सिंह, राजकुमार चौरसिया, राजकुमार, शैलेश चौधरी, जय प्रकाश, शशिकांत पांडेय उपस्थित रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...