देवरिया, मई 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रदेशस्तरीय समन्वय अंडर-17 बालक/बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जनपदीय ट्रायल 31 मई को रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। इसमें 44 किलो भार वर्ग, 46 किलो, 48 किलो, 50 किलो, 52 किलो, 54 किलो, 57 किलो, 60 किलो, 63 किलो, 66 किलो, 70 किलो, 75 किलो, 80 किलो, 80 किलो भार वर्ग में खिलाड़ी ट्रायल दे सकेंगे। इसमें सफल खिलाड़ी एक जून को कुशीनगर में आयोजित ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता 3 से 6 जून तक झासी में आयोजित होगी। क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने सभी स्कूल कालेजों के प्रधानाचार्यों से अण्डर-17 बालक/बालिका बाक्सिंग खिलाड़ियों को जनपदीय चयन/ट्रायल में प्रतिभाग कराने का अनुरोध किया है। ट्रायल के समय प्रतिभागी खिलाड़ी को आयु के लिए मान्य आयु प्रम...