चतरा, अगस्त 20 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 21 अगस्त को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम गिद्धौर में अंडर 17 के लिए ट्रायल लिया जाएगा। जिन खिलाड़ियों का जन्म तिथि एक जनवरी वर्ष 2009 है या उससे आगे है वे इस ट्रायल में भाग ले सकते हैं। जिन खिलाड़ियों का चयन होगा वह खिलाड़ी अगले महीने मथुरा में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होंगे। यह जानकारी टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के आकिद खान ने दी। उन्होनें कहा कि ट्रायल 11 बजे सुबह से शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन स्टेडियम में होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आधारकार्ड और पासपोर्ट साइट दो फोटो लाना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...