जमशेदपुर, मई 15 -- जमशेदपुर एफसी अंडर-17 ने एआईएफएफ अंडर-17 एलीट यूथ लीग 2024-25 में अपने शानदार अभियान का समापन उपविजेता के रूप में किया। फाइनल में उन्हें पंजाब एफसी के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला गुवाहाटी स्थित साई ग्राउंड में खेला गया। हालांकि, खिताबी मुकाबले में हार मिली, फिर भी यह टीम इतिहास रच गई, क्योंकि यह पहली बार था, जब जमशेदपुर एफसी या टाटा फुटबॉल अकादमी (टीएफए) की कोई भी टीम इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय युवा लीग के फाइनल तक पहुंची।फाइनल की शुरुआत यंग मेन ऑफ स्टील के लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। पंजाब एफसी ने पहले ही हाफ में पूरी तरह से मुकाबले पर पकड़ बना ली। 28वें मिनट में पंजाब ने सीधे कॉर्नर से गोल करते हुए खाता खोला और अगले दस मिनटों में तीन और गोल दागकर हाफ टाइम तक 4-0 की मजबूत बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में...