सहारनपुर, जून 2 -- सहारनपुर। सहारनपुर फुटबॉल एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित अंडर-16 एसजेएस टाटा मोटर्स कप 2025 का आयोजन सोमवार को आंबेडकर स्टेडियम में आयोजन किया। प्रतियोगिता में जिले व दूसरे राज्यों के शहरों से पहुंची 40 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ आरटीओ प्रशासन देवमणि भारतीय एवं डीएसओ मनीष सिंह ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में पहले दिन दमदार प्रदर्शन करते हुए एलीट फुटबॉल क्लब और खान स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब ने फाइनल में जगह बनाई और खान स्पोर्टिंग क्लब ने 1-0 से जीत दर्ज कर लगातार चौथी बार खिताब अपने नाम किया। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को ओपन एज कैटेगरी का टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। फुटबॉल प्रेमियों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...