प्रयागराज, नवम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से अंडर-15 बालिका खिलाड़ियों का ट्रायल 26 नवंबर को कानपुर के कमला क्लब मैदान पर होगा। इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की निदेशक डॉ. जूली ओझा ने ट्रायल में भाग लेने की इच्छुक क्रिकेटरों, जिनका जन्म 1 सितंबर 2010 से 31 अगस्त 2013 के बीच हुआ हो, को अपने आधार कार्ड एवं मूल जन्म प्रमाणपत्र के साथ सुबह आठ बजे मैदान पर रिपोर्ट करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...