पिथौरागढ़, सितम्बर 11 -- - टेबल टेनिस में विजेताओं को किया सम्मानित पिथौरागढ़। स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को टेबल टेनिस की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें अंडर 15 आयु वर्ग में युवराज लोहिया प्रथम, साहिल कुमार द्वितीय और अभिनव विश्वकर्मा तृतीय रहे। अंडर 17 आयु वर्ग में युवराज लोहिया प्रथम, अभिनय विश्वकर्मा द्वितीय और साहिल कुमार तृतीय रहे। अंडर 17 आयु वर्ग बालिका में सिमरन लोहिया प्रथम, भावना द्वितीय, ललिता धपोला तृतीया और ओपन आयु वर्ग में सिमरन लोहिया पहले, अंडर 15 बालिका वर्ग में आरती पहले, भावना द्वितीय स्थान पर रही। प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र ने विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। यहां धर्मेंद्र टोलिया, भूपेंद्र सिंह चौहान, प्रकाश उपाध्याय , भागीरथी धर्मशक्तू सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...